लखनऊ : (मानवी मीडिया) शोहदों और मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड के विशेष अभियान के दौरान छह माह में नौ हजार शोहदों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत 30 लाख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर शोहदों को दबोचा गया और उनके खिलाफ सात हजार से अधिक मुकदमे दर्ज कराए गये।
बता दें कि प्रदेश में गठित 1678 एंटी रोमियो स्क्वायड में 3324 पुरुष और 4090 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए 30,76,246 स्थानों की चेकिंग की, जिसमें स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहे, बाजार, मॉल, पार्क एवं अन्य स्थान शामिल थे। इस दौरान 9512 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 7563 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं 48,92,991 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
सबसे अधिक कार्रवाई आगरा जोन में हुई, जहां 4,74,493 स्थानों पर चेकिंग के दौरान 1114 शोहदों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दूसरे नंबर पर बरेली जोन, तीसरे नंबर पर लखनऊ जोन, चौथे नंबर पर वाराणसी और पांचवे नंबर पर गोरखपुर जोन में शोहदों की गिरफ्तारी की गयी। वहीं कमिश्नरेट में भी सबसे अधिक कार्रवाई आगरा में हुई। आगरा में 92 शोहदों को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद कमिश्नरेट में शोहदों को दबोचा गया
सबसे अधिक कार्रवाई आगरा जोन में हुई, जहां 4,74,493 स्थानों पर चेकिंग के दौरान 1114 शोहदों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दूसरे नंबर पर बरेली जोन, तीसरे नंबर पर लखनऊ जोन, चौथे नंबर पर वाराणसी और पांचवे नंबर पर गोरखपुर जोन में शोहदों की गिरफ्तारी की गयी। वहीं कमिश्नरेट में भी सबसे अधिक कार्रवाई आगरा में हुई। आगरा में 92 शोहदों को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद कमिश्नरेट में शोहदों को दबोचा गया