लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर प्रदर्शन आज यानी मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं इस दौरान पुलिस ने छात्रों के इस प्रदर्शन को गलत बताया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने इसका विरोध किया। जिस पर पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक छात्र बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जबरन कुछ छात्रों को धरने से उठाया और गाड़ी में भरकर ले जाया गया है। छात्रों की माने तो पुलिस ने छात्रों को धरने से उठाने के लिए बल प्रयोग किया। कुछ छात्रों से बदसलूकी भी की गई है। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। कहा तो यहां तक जा रहा है कि पुलिस की तरफ से की गई बदसलूकी से कुछ छात्र चोटिल भी हुये हैं, लेकिन छात्रों ने धरना जारी रखा है।
छात्रसंघ की बहाली के लिए सोमवार को छात्रों ने धरना शुरू किया था। जो मंगलवार को भी जारी था। छात्रसंघ की बहाली के लिए छात्रों की तरफ से कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कुलपति को छात्रों ने ज्ञापन भी दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी छात्रों को समझाने में जुटे हैं।