# योगी कैबिनेट की बैठक आज, माता-पिता का नहीं रखा ख्याल तो संपत्ति से होंगे बेदखल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 10, 2023

# योगी कैबिनेट की बैठक आज, माता-पिता का नहीं रखा ख्याल तो संपत्ति से होंगे बेदखल


लखनऊ : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक शाम 4 बजे लोक भवन में होगी। इस बैठक में कई प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसमें उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में संशोधन का प्रस्ताव आ सकता है।

ऐसे में जो संताने अपने माता-पिता का ख्याल नहीं रखते है उन्हें मां बाप अपने संपत्ति से बेदखल कर सकते है। इस आयोजित कैबिनेट की बैठक  में 19 शहरों में पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी मिल सकती है। सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर कार्मिकों की नियुक्ति के लिए नई नीति को मंजूरी दी जा सकती है।

सरकारी डाक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु को 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा औद्योगिक विकास से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है। साथ में सड़क हादसे में मौत होने पर आश्रितों को मिलेगा 5 लाख मुआवजा देने का प्रस्ताव लागू हो सकता है। जिस संबंध में सड़क दुर्घटना जांच योजना को भी मंजूरी मिल सकती है।

Post Top Ad