दिल्ली : (मानवी मीडिया) जिलाधिकारी और 2019 बैच के आईएएस अधिकारी लक्ष्य सिंघल को एक गुरुजी को अपने आधिकारिक कुर्सी पर बैठाना महंगा पड़ गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें लक्ष्य की कुर्सी पर एक संत को बैठे हुए देखा जा सकता है. इतना ही वीडियो में लक्ष्य संत के सामने झुके हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद से लक्ष्य विवादों में घिर गए हैं और उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. लोगों के अशोभनीय तंज से परेशान होकर उन्होनें मामले को लेकर सफाई दी.
लक्ष्य सिंघल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि वह केवल अपने गुरु को सम्मान दे रहे थे और इसका उनकी आधिकारिक जिम्मेदारी से कोई लेनादेना नहीं है. सूत्रों के अनुसार अधिकारी को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा रिपीट न करें
राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिंघल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, वह शुरू से मेरे गुरु रहे हैं, मैंने उन्हें सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था. लक्ष्य ने बताया उनके गुरू जी ने ही उन्हें कॉलेज के दिनों में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी थी.