(मानवी मीडिया) : राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने अंगोला के लुआंडा में इंटर पार्लियामेंट यूनियन की 147वीं एसेंबली में कहा कि मानवता के सामने आने वाली बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए समावेशी दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम और सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत को मानने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा- आज दुनिया जिन हालात से गुजर रही है,
उस संकट को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को अपनाया जाना चाहिए. राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने इस दौरान नई दिल्ली में P20 फोरम में प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य को दोहराया कि विभाजित दुनिया मानवता के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती. हमें वैश्विक विश्वास की कमी को दूर करना होगा और मानव-केंद्रित सोच पर आगे बढ़ना होगा.