इजरायल : (मानवी मीडिया) युद्ध ने भीषण आकार ले लिया है. हमास के हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई में हमास को बिल्कुल खत्म कर देना चाहता है. इसलिए दिन रात इजरायली सेना गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है. हमास के लड़ाकों को चुन-चुनकर खत्म किया जा रहा है. नागरिकों को पहले ही उत्तर से दक्षिण गाजा जाने के लिए कहा गया था. इजरायली बमबारी के बाद गाजा में इमारत मलबे में तब्दील हो गई है.
इतना ही नहीं इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली गुल कर दी है. दाना-पानी पर पाबंदी लगा दिया है. हमास की हालत बद से बदतर हो गई है. वहीं भारत दक्षिणी लेबनान के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है. यहां लगभग 900 भारतीय जवान लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के हिस्से के रूप में तैनात हैं
110 किलोमीटर लंबी ‘ब्लू लाइन’ की निगरानी के लिए जिम्मेदार UNIFIL ने पुष्टि की कि दक्षिण-पूर्व लेबनान से क्षेत्र में इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर कई रॉकेट लॉन्च किए गए थे. हालांकि, हिजबुल्लाह ने खुद कहा था कि पत्रकार और लेबनानी नागरिक की हत्या के बाद उसने इजरायल पर कई रॉकेट दागे हैं.