शारीब रुदौलवी न रहने से पूर्व राज्यपाल राम नाईक दुखी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 18, 2023

शारीब रुदौलवी न रहने से पूर्व राज्यपाल राम नाईक दुखी

 


मुंबई (मानवी मीडिया)शायर तथा उर्दू साहित्यकार शारीब रुदौलवी के दुखद निधन से मैं आहत हूँ ऐसा पूर्व राज्यपाल  राम नाईक ने कहा। अपने शोक संदेश में राम  नाईक कहते है, “लखनऊ आने के बाद मुझे जिन चंद महानुभावों का विशेष स्नेह मिला उनमें बड़े अजीज थे शारीब रुदौलवी ! मेरे मन में उर्दू के प्रति स्नेह भाव बढ़ाने के सफल प्रयास उन्होंने किए। मैं खुशकिस्मत हूँ की मेरी संस्मरणात्मक पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’  में उन्होंने विशेष रुचि दिखायी, इतनाही नहीं तो उसका अन्य भाषाओं में अनुवाद हो व उर्दू भाषिक भी उसे पढे इसलिए उन्होंने विशेष प्रयास किए। जब मैं पिछली बार लखनऊ आया था तब वें अपनी जीवनी लिख रहे थे और उन्होंने मुझे उसमें से मेरे बारे में लिखे अंश भी मुझे स्वयं पढ़ कर बताए थे। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे उनका इतना स्नेह मिला।”

शारीब रुदौलवी को जन्नत मिले, उनके परिवारजनों तथा उर्दू साहित्य प्रेमियों को इस दुखद पल में संबल मिले, ऐसी प्रार्थना भी पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने की है।

Post Top Ad