# कर्नाटक के इस शहर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध क्यों लगाना चाहती है कांग्रेस सरकार? - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 18, 2023

# कर्नाटक के इस शहर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध क्यों लगाना चाहती है कांग्रेस सरकार?


बेंगलुरु : (मानवी मीडिया)  कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में पटाखे चलाए जाने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार इसे लेकर विचार कर रही है. कर्नाटक के गृह मंत्री  परमेश्वर ने कहा कि सरकार दीपावली के दौरान बेंगलुरु शहर में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. प्रदेश के गृह मंत्री की यह टिप्पणी बेंगलुरु के निकट अट्टीबेले आग दुर्घटना को लेकर मानी जा रही है. इस हादसे में 16 लोगों की जान चली गई थी. सरकार का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आतिशबाजी पर प्रतिबंध कगाने पर विचार चल रहा है.

जी परमेश्वर ने कहा, ‘‘हर साल दीपावली के दौरान ऐसी आग लगने की घटनाएं होती हैं. कल भी तमिलनाडु में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी घटनाएं न हों और चीजों को नियंत्रित करने के लिए आने वाले दिनों में नए कानून लायेंगे . इस संबंध में चर्चा चल रही है. इस घटना ने हमें सबक सिखाया है…यदि आवश्यक हुआ तो हम मौजूदा कानूनों में संशोधन भी लाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना होगा कि आगामी दीपावली त्योहार के दौरान शहर में पटाखे फोड़ने की अनुमति दी जाए या नहीं.

Post Top Ad