# दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाई के मैदान सियाचिन में लगा पहला मोबाइल टावर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 15, 2023

# दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाई के मैदान सियाचिन में लगा पहला मोबाइल टावर


नई दिल्‍ली : (मानवी मीडियादुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाई के मैदान सियाचिन ग्लेशियर में पहला मोबाइल टावर लगाया गया है. यह टावर सेना ने भारत संचार निगम लिमिटेड के सहयोग से लगाया है. पहले मोबाइल कनेक्टिविटी केवल बेस कैम्प तक ही थी

लेकिन इस टावर के लगने के बाद अब पोस्ट पर तैनात कोई भी जवान मोबाइल से बात कर सकता है. सियाचिन के. कुमार पोस्ट उत्तरी ग्लेशियर में है, जहां की ऊंचाई 15600 फुट है. यहां पर पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है. सेना ने मोबाइल टावर 6 अक्टूबर को लगाया था. इस टावर के लग जाने से दुर्गम इलाके में तैनात जवान आसानी से अपने परिवार से बात कर सकते हैं. 

Post Top Ad