लखनऊ : (मानवी मीडिया) अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उमरे से लौटी महिला यात्री ने कस्टम विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हसनगंज थानाक्षेत्र स्थित बीबीगंज निवासी सायरा बानो परिवार के साथ सऊदी अरब से उमरा कर सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरी। यहां जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने उसके पास मौजूद सोने की दो चूड़ियों के सीमा शुल्क अदा करने के लिए कहा।
आरोप है कि उसने कस्टम अधिकारियों को चूड़ियों की रसीद भी दिखाई, इसके बाद भी करीब 6 घंटे तक परिवार सहित उसे एयरपोर्ट पर बिठाए रखा गया । पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर भी राहत नहीं मिली। आखिरकार उसे 48,342 रुपये अदा करने पड़े। कुछ दिनों पहले भी एक यात्री के पास विदेशी घड़ी होने पर उसे 6 घंटे तक एयरपोर्ट पर बिठाया गया था।