# जनवरी से शुरू होंगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 24, 2023

# जनवरी से शुरू होंगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम


लखनऊ : (मानवी मीडिया यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार जनवरी में शुरू हो जायेंगी। विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गये हैं। चरणबद्ध तरीके से ये परीक्षाएं शुरू होंगी। अधिकारियों की मुताबिक यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करवा ली जायें इसका विशेष ध्यान देने के लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गये हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार की तरह प्रयोगात्मक परीक्षाएं वार्षिक परीक्षा के बाद न होने पायें। प्रयोगात्मक परीक्षायें सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली परीक्षाएं 31 जनवरी तक हर हाल में समाप्त कराने का लक्ष्य तय किया गया है। 

परीक्षा के लिए तीन चरण होंगे इसमें मंडल के अनुसार केन्द्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षकों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। बता दें कि 2023 में परीक्षा प्रयोगात्मक परीक्षायें 21 जनवरी से शुरू हो सकी थी जिसके चलते वार्षिक परीक्षा के बाद तक प्रयोगात्मक परीक्षायें चली थी।

Post Top Ad