इजरायल : (मानवी मीडिया) हमास की जंग तेज होती जा रही है. गाजा पट्टी में इजरायल लगातार हमले पे हमले किए जा रहा है. दुनिया भर में इस युद्ध को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध को लेकर अपना रुख साफ किया है. बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि वे हम हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे अत्याचारियों को जीतने नहीं दे सकते.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “राष्ट्रपति के रूप में, मेरे लिए बंधक बने अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है. इजरायल में, मैंने ऐसे लोगों को देखा जो गुस्से में, सदमे में हैं और गहरे दर्द में हैं. मैंने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति अब्बास से भी बात की और दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका फिलिस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है.
कई अन्य लोगों की तरह, मैं फिलिस्तीनी जीवन की दुखद नुकसान से दुखी हूं, जिसमें गाजा के अस्पताल में विस्फोट भी शामिल है, जो इजरायलियों द्वारा नहीं किया गया था. हम हर निर्दोष की जान जाने पर शोक मनाते हैं. हम निर्दोष फिलिस्तीनी की मानवता को नजरअंदाज नहीं कर सकते जो केवल शांति से रहना चाहते हैं और एक अवसर चाहते हैं.”