जयपुर (मानवी मीडिया): राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के पुष्कर पशु मेले का कार्यक्रम बदल दिया गया है। मेला अब 14 नवंबर को शुरू होगा और 20 नवंबर को समाप्त होगा। पहले यह 14 नवंबर को शुरू होकर 29 नवंबर तक चलने वाला था। पशुपालन विभाग ने आगामी मेले के लिए कार्यक्रमों की संभावित सूची भी जारी कर दी है।
विभाग के संयुक्त निदेशक नवीन परिहार ने बताया कि 13 अक्टूबर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई मेला सलाहकार समिति की बैठक में मेला 14 से 20 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है, ताकि मतदान प्रतिशत प्रभावित न हो। हालांकि इस बार मेले में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।