# सरकारी भूमि पर कब्जा चिह्नित कर चलाएं बुलडोजर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 14, 2023

# सरकारी भूमि पर कब्जा चिह्नित कर चलाएं बुलडोजर


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा चिह्नित किए जाएं और बुलडोजर चलाकर गिराए जाएंगे। शहर में ऐसे तालाब भी चिह्नित कर पिकनिक स्पॉट में विकसित किए जाएंगे। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को दिए। शुक्रवार को मंडलायुक्त ने आयुक्त सभागार में जिला प्रशासन व नगर निगम के साथ तालाबों के संरक्षण एवं सरकारी भूमि पर कब्जा के संबंध में बैठक की और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी।

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के 361 तालाबों का सर्वे कराकर स्वामित्व में ले लिया है और जीर्णोद्धार की प्रक्रिया चल रही है। मंडलायुक्त ने कहा कि ऐसे तालाबों को चिह्नित कर पिकनिक स्पॉट में विकसित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शुभि सिंह ने बताया कि सभी तहसील क्षेत्र में लगभग 46 हेक्टेयर सरकारी भूमि एंटी भू-माफिया अभियान के दौरान कब्जामुक्त कराई है और अभियान जारी है।

मंडलायुक्त ने कहा कि भूमि संबंधित विवादों को सूचीबद्ध करते हुए उनका निस्तारण प्राथमिकता से कराएं। प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, जलाशय चिह्नित करते हुए पुनर्जीवित करें। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा होने पर संबंधित अधिकारी बुल्डोजर के साथ मौके पर जाएं और ध्वस्त करें। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी रहे।

Post Top Ad