# भारत में रफाल बनाना चाहती है फ्रांसीसी कंपनी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 15, 2023

# भारत में रफाल बनाना चाहती है फ्रांसीसी कंपनी


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया
लड़ाकू विमान रफाल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसॉ एविएशन भारत में मेन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलना चाहती है। भारतीय वायुसेना को 36 विमान सप्लाई करने के बाद कंपनी नेवी के लिए 26 ‘रफाल एम’ की डील कर चुकी है। इसी सिलसिले में फ्रेंच कंपनी के CEO एरिक ट्रेपियर कंपनी के कुछ अन्य अफसरों के साथ भारत आए थे। 

उन्होंने रक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अफसरों से बैठकें कीं। फ्रांसीसी अफसरों ने नागपुर के पास मिहान में चल रही जॉइंट वेंचर फैसिलिटी को रफाल की असेंबली लाइन में बदलने की संभावनाओं पर चर्चा की। दसॉ को कुछ सालों में ही दुनियाभर में 200 से अधिक रफाल सप्लाई करने हैं, लेकिन फ्रांस में कंपनी की असेंबली लाइन में साल में 24 विमान ही बन सकते हैं। इसलिए कॉन्ट्रैक्ट पूरे करने के लिए कंपनी को एक और असेंबली लाइन की जरूरत है।

Post Top Ad