लड़कियों का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी : वाणिज्य कर आयुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 1, 2023

लड़कियों का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी : वाणिज्य कर आयुक्त


 लखनऊ,(मानवी मीडिया) लड़कियों का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है | इससे उनमें आत्म विश्वास तो आता ही है साथ ही में आर्थिक रूप से भी निर्भर होती हैं | यह बातें वाणिज्य कर आयुक्त मिनिष्ती एस ने रविवार को स्टेशन रोड स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में   हनुमत ब्यूटी पाठशाला  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं | इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर हनुमंत धाम की संस्थापिका मोनिका सिन्हा और सिटी मोंटेसरी स्कूल की संस्थापिका डा. भारती गांधी मौजूद रहीं |

वाणिज्य कर आयुक्त ने कहा कि हनुमत पाठशाला  द्वारा बहुत ही नेक काम किया जा रहा है | निर्धन एवं विशेष वर्ग की लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए  किए जा रहे प्रयास सराहनीय कदम हैं | हनुमत ब्यूटी पाठशाला द्वारा किए  जा रहे कार्य  से  समाज के अन्य लोगों को  प्रेरणा लेनी चाहिए  | 

हनुमत ब्यूटी पाठशाला की संस्थापिका एवं प्रमुख रजनी सिंह ने बताया कि हनुमान जी की कृपा से ही मैं यह सब कार्य कर  रही हूं । व्यक्तिगत प्रयासों से हम निर्धन परिवार की लड़कियों को वह चाहे किसी भी समुदाय की हों, चार माह का ब्यूटीशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण देते  हैं | 

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें दो माह की प्रैक्टिस भी कराते हैं | इसके बाद हर प्रयोग में आने वाल सामान जैसे बैग, ड्रेस आदि सभी लड़कियों को दिया जाता हैं | हम पिछले 25 वर्षों से यह काम कर रहे हैं और अभी तक लगभग 19,000 लड़कियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं |

इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लड़कियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये |

Post Top Ad