लखनऊ : (मानवी मीडिया) निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने आज मछुआरा समाज को आरक्षण दिलाने के लिए संवैधानिक आरक्षण जनसंपर्क महाअभियान की शुरुआत की। मंत्री संजय कुमार निषाद ने रविवार सुबह विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से 1090 चौराहे तक संवैधानिक आरक्षण जनसंपर्क महाअभियान की पदयात्रा निकाली।
इस दौरान भारी संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और आरक्षण की मांग करते हुए पदयात्रा ने शामिल हुए। इस अवसर पर संजय निषाद ने कहा कि मछुआरों को पिछड़ी जाति में डालनेवाले धोखेबाज हैं। सभी सरकारों ने मछुआरा आरक्षण की मांग को सिर्फ एजेंडा बनाकर और राजनीति करके मछुआ समाज को धोखा दिया है।
मंत्री संजय निषाद ने अमृत विचार को बताया कि संवैधानिक आरक्षण जनसंपर्क महाअभियान के माध्यम से मुछआरा समाज को आरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने मछुआरा समुदाय को आरक्षण के नाम पर गुमराह करने का काम किया है। पिछली सरकारों ने मछुआ समाज को अनुसूचित जाति से हटाकर पिछड़ों में शामिल कर दिया। हमारी मांग है कि मछुआ समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करके उन्हें उनका आरक्षण दिया जाए।