# दुनिया 5G उपयोग के मामले में भारत से सीखेगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 26, 2023

# दुनिया 5G उपयोग के मामले में भारत से सीखेगी


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया)  स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने कहा है कि भारत दूसरे बाजारों के नक्शे-कदम पर चलने के बजाये अपनी विशिष्ट जरूरतों को देखते हुए आगे बढ़ेगा। एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत 5जी के उपयोग में नए और दिलचस्प अनुप्रयोगों के लिए भविष्य में अग्रणी भूमिका निभाएगा। 

उन्होंने बताया कि भारत ने वैश्विक स्तर पर किसी भी देश की तुलना में 5जी नेटवर्क को अधिक तेजी से स्थापित किया है और एक बाजार के रूप में यह ‘बहुत अच्छा प्रदर्शन’ कर रहा है। भारत में 5जी दूरसंचार सेवाओं की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में की थी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2023 की शुरुआत शुक्रवार को नयी दिल्ली में होगी। इस बार सम्मेलन का विषय ‘वैश्विक डिजिटल नवोन्मेषण’ है। 

इस मौके पर बंसल ने एक साक्षात्कार में कहा कि दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा एक ‘प्राथमिकता’ है, क्योंकि डेटा बैंकिंग सहित कई क्षेत्रों में यह महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों का आधार है। उन्होंने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की वित्तीय चुनौतियों से जुड़े एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि कंपनी ‘‘आमतौर पर परिचालकों और भागीदारों पर टिप्पणी नहीं करती है’’, लेकिन उम्मीद है कि ‘वे बने रहेंगे

Post Top Ad