देवरिया : (मानवी मीडिया) हत्याकांड के बाद सीएम योगी का बड़ा आदेश सामने आया है. जहां इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस तरह की घटना का दोहराव न हो, इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जमीन के विवाद को 48 घंटे में निपटाया जाए
बता दें कि देवरिया में हुए जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से विपक्षी दल योगी सरकार को कानून व्यवस्था के नाम पर लगातार घेर रहे हैं. वहीं इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें सीएम योगी ने जमीन विवाद को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.
मंडलीय विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए और चेतावनी दी है कि जमीन के विवाद में घटनाएं होने पर संबंधित जिले और तहसील अधिकारियों की सीधी गलती मानी जाएगी और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
इसी के साथ ही सीएम योगी ने जमीन से जुड़े सम्बंधित अधिकारियों को पैमाइश और विरासत से संबंधित मामलों को 48 घंटे में निपटाने के निर्देश दिए है. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि, जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.