नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) सिक्किम में आई बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, राज्य में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है. वहीं 76 लोग अबतक लापता हैं, जिन्हें खोजने के स्पेशल टीम लगी हुई है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि राज्य के कुल चार बाढ़ प्रभावित जिले से तकरीबन 4418 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्किम के मंगन से 2705, गंगटोक से 1025, पाकयोंग से 58, और नामची जिले से 630 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसमें कुल 40 लोग हताहत हुए हैं, जबकि पाकयोंग में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है, जिसकी संख्या 15 है. SSDMA ने जानकारी दी है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मौजूदा वक्त में सिक्किम के चार जिलो में कुल 19 राहत शिविर चलाया जा रहा है, जिससे 1852 लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है.