नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल में पहली बार पाकिस्तान देश लौट आएं हैं. सबसे पहले नवाज शरीफ इस्लामाद में कुछ घंटे रुककेंगे इसके बाद अपने परिवार के साथ लाहौर जाएंगे. उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने नवाज शरीफ के स्वागत की जोरदार तैयारियां की हैं.
साल 2018 में कानूनी तौर पर नवाज को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया गया था.उन्हें जेल से ही इलाज के लिए लंदन जाने की मंजूरी दी गई थी. फिलहाल फौज उनके साथ है और इसीलिए कानूनी दिक्कतें नहीं हैं. 24 अक्टूबर को उन्हें परमानेंट बेल के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना होगा.
दुबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि “मैं चार साल बाद पाकिस्तान जा रहा हुं और मैं बेहद खुश हुं जब मैं पाकिस्तान से दूसरे देश जा रहा तब मुझे बिल्कुल खुशी नहीं थी”. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने अपने नेता पर फूल बरसाने के लिए दो एयरक्राफ्ट किराए पर लिए हैं. लाहौर एयरपोर्ट से नवाज एक खुली गाड़ी में अपने घर तक जाएंगे और इस दौरान उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.