लखनऊ (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन पोर्टल पर कम आवेदन आने पर 34 जिला समाज कल्याण अधिकारियों से जवाब-तलब ।
समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने सभी को लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश । चालू वित्त वर्ष में योजना के तहत 1.10 लाख जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य है। प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये सरकार खर्च करती है। लेकिन अब तक पोर्टल पर करीब 20 हजार आवेदन ही आए हैं। अपेक्षा से कम आवेदन आने पर अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कौशांबी, खीरी, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, पीलीभीत प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, संभल, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, सीतापुर और वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।