30 अक्टूबर को अयोध्या में शुभकामना पद यात्रा प्रभु श्रीराम के चरणों में पूर्ण होगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 10, 2023

30 अक्टूबर को अयोध्या में शुभकामना पद यात्रा प्रभु श्रीराम के चरणों में पूर्ण होगी


लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ। श्री श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट लखनऊ द्वारा आगामी 24 अक्टूबर शुभकामना पद यात्रा के सन्दर्भ में लखनऊ किचन  निरालानगर मे प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष अरविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से शुभकामना पद यात्रा का अयोजन श्री श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। यह यात्रा दशहरे के दिन मंगलवार दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को सुबह 10.00 बजे श्री बालाजी मंदिर सेक्टर-क्यू अलीगंज से प्रस्थान करेगी और 30 अक्टूबर 2023 को श्री अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम के चरणों में पूर्ण होगी। महामंत्री जितेन्द्र गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर के बच्चों से एक सुंदर शुभकामना संदेश प्रभु श्रीराम के लिए लिखवायें, जिस तरह वो अपने मित्रों के जन्मदिन, टीचर डे, फादर डे, मदर डे पर ग्रीटिंग कार्ड बनाते हैं ठीक उसी तरह अपने बचों से प्रभु श्रीराम के लिए शुभकामना संदेश लिखवाएं आपके बच्चों के द्वारा लिखा हुआ यह संदेश पैदल पद यात्रा के माध्यम से प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा ।

कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि आप सभी प्रथम दिन के यात्रा में अलीगंज से पॉलिटेक्निक तक साथ चलें और प्रभु श्री राम की ध्वजा जरूर उठाएं, आपकी यह ध्वजा कुबेर लॉन पॉलिटेक्निक चौराहे पर जमा कर ली जाएगी और उसके बाद संस्था द्वारा यह ध्वजा पैदल यात्रा करके अयोध्या जी तक पहुंचाई जाएगी । यात्रा के अंतिम दिवस अगर आप अयोध्या जी आएंगे तो आपको यह ध्वजा दोबारा मिल जाएगी और इसको आप अपने हाथ से प्रभु श्री राम को अर्पित कर सकते हैं नहीं तो संस्था के द्वारा आपकी ध्वजा अर्पित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान जगह जगह संस्था द्वारा फूलों की बरसात एवं जल पान की व्यवस्था की गई। महामंत्री जितेन्द्र गुप्ता के अनुसार पालिटेकनिक पर प्रथम विश्राम होगा। आयोजक मनीष गुप्ता ने ने बताया कि पदयात्रा में शामिल होने व सफल बनाने के लिए के लिए सदस्यों ने संकल्प लिया।

Post Top Ad