उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) मुजफ्फरनगर पुलिस ने शिक्षा माफिया गिरोह के दो शातिर सदस्य मोहम्मद हासिन और शादाब को गिरफ्तार किया है. ये लोग भोले-भाले लोगों से मोटी रकम लेते थे. फिर जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी का झांसा देते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य चीजें बरामद की हैं.
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार मोहल्ला के रहने वाले गुलनवाज ने 2 दिन पहले थाने में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि दसवीं की मार्कशीट बनवाकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 18 हजार रुपये की ठगी हुई है. पुलिस ने मामले में 420, 467, 468 471 और 120 के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की