दिल्ली : (मानवी मीडिया) अभी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारी जिसमें सबसे अधिक शिक्षक थे, वापस आये ही थे तबतक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बगल के जिले बाराबंकी में 280 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी हो गया.
यह आदेश पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन करने के वजह से नहीं, बल्कि बाराबंकी के परिषदीय 74 स्कूलों में सितम्बर महीने में 40 फीसदी से कम उपस्थिति मिलने पर हुई है.
बाराबंकी जिले में यह आदेश कोई पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी दो बार जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति कम होने पर वेतन रोका जा चुका है. राजधानी लखनऊ के ठीक बगल में बाराबंकी में छात्र उपस्थिति के हालात यह हुए कि बाराबंकी सूबे में छात्र उपस्थिति के मामले में 75वें स्थान पर पहुंच गया.