अलीगढ़ : (मानवी मीडिया) राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में 24 पाठ्यक्रमों के लिए वेब पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकरण पांच नवंबर तक होंगे। जिनमें पढ़ाई 16 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि एमए अंग्रेजी, एमए संस्कृत, एमए उर्दू, एमए दर्शनशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र, एमए मनोविज्ञान, एमए गृह विज्ञान, एमए भूगोल, एमए रक्षा रणनीति अध्ययन, एमए शिक्षाशास्त्र, एमए सांख्यिकी, एमएससी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, एमएससी कंप्यूटर सांइस, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएससी रसायन विज्ञान, एमएससी प्राणि विज्ञान, एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमएससी जैव प्रौद्योगिकी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी (कृषि) शस्य विज्ञान, एमएससी (कृषि) आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, एमएससी (कृषि) कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान, एमएससी (कृषि) पादप रोग, एमएससी (कृषि) पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण पांच नवंबर तक होंगे। इसके बाद पंजीकरण बंद हो जाएंगे और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।