# सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 4, 2023

# सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता


सिक्किम (
मानवी मीडिया)  ल्होनक झील के पास अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. जिसमें सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर है. जवानों की तलाश के लिए सेना की टीमें अभियान चला रही है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. बादल फटने से घाटी में कुछ सैन्य ठिकाने भी प्रभावित हुए हैं. बादल फटने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सिंगतम का दौरा किया. 

जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस हादसे में सेना के कई वाहन भी बाढ़ में डूब गए हैं. और 23 जवान लापता हो गए हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी सिक्किम ल्होनक झील पर अचानक बाढ़ आ गई. जिसमें 23 जवान लापता हो गए. तलाशी अभियान चलाया गया है. इसके अलावा बादल फटने से आए मलबे में सेना के 40 से ज्यादा वाहन कीचड़ में डूब गए हैं. जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.


Post Top Ad