आईटीआई में 21 अक्टूबर को रोजगार दिवस का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 19, 2023

आईटीआई में 21 अक्टूबर को रोजगार दिवस का आयोजन

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 21 अक्टूबर 2023 को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 33 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी।

 ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम. ए. खाँ  ने बताया कि कम्पनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक एवं डिप्लोमा किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तथा वेतन  12,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में महिला व पुरूष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 6,700 पदों पर चयन किया जायेगा। 

इच्छुक अभ्यर्थी  अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। 

कंपनियों के विवरण इस प्रकार है : 

1. सी.बी.एस. सॉल्यूशन्स प्रा. लि.

2. बी.के.टी. टायर्स लिमिटेड, गुजरात

3. मारेली मदरसन ऑटोमोटिव लाइटिंग, अहमदाबाद, गुजरात

4. लावा इंटरनेशनल लिमिटेड

5. टाटा गोशेन प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात

6. ऑलसेक टेक्नोलॉजी लिमिटेड

7. सहाना क्लोथिंग

8. स्टैफेव टेक्नोलॉजीज प्रा. लि.

9. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस

10. गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड

11. अमेज़न

12. वेल्सपन इंडिया

13. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

14. शाही एक्सपोर्ट

15. याजाकी इंडिया प्रा. लि.

16. मदरसन सुमी सिस्टम

17. सम्वर्धन मदरसन कॉम्पोनेंट्स

18. रेडिएंट पॉलिमर्स प्रा. लि.

19. यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि.

20. ए.एल.पी. निशिकावा कंपनी प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात

21. एलआरपी कैप्टिवेटर्स प्रा. लि.

22. फुरकावा मिंदा इलेक्ट्रिक प्रा. लि.

23. पेटीएम प्रा. लि.

24. ईपैक पॉलिमर्स प्रा. लि.

25. सुब्रोस लिमिटेड

26. असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड

27. बजाज मोटर

28. गुडविल हेल्थ केयर

29. डी मार्ट

30. जार मार्केटिंग सॉल्यूशन्स प्रा. लि.

31. डायमंड प्लेसमेंट सर्विसेज प्रा. लि.

32. टाटा मोटर्स लिमिटेड

33. जय भारत मारुति लिमिटेड




Post Top Ad