लखनऊ (मानवी मीडिया) केजीएमयु स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में- त्रि दिवसीय वार्षिक समारोह “रैप्सोडी” 2023 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की मा0 कुलपति प्रो0 सोनिया नित्यानंद ने फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाये दी |
त्रि-दिवसीय वार्षिक समारोह में मेडिकल छात्र-छात्राएं पहले दिन के कार्यक्रम में लब डब व् शाम एं नजम के तहत कवि सम्मेलन तथा सोलो डांस करेंगे | शेष दो दिन नुक्कड़ 'नाटक का मंचन ,फनी गेम व् गीत-संगीत की महफिलें सजेंगी | साथ ही रैप्सोडी में अंतिम दिन 13 अक्टूबर को मिस एंड मिस्टर रैप्सोडी 2023 का चयन भी होगा।केजीएमयू में प्रत्येक वर्ष की भांति रंगारंग कार्यक्रम रैप्सोडी मनाया जा रहा है जिसमें डी जे नाइट्स व फैशन शो तथा सांस्कृतिक नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे है |
वार्षिक समारोह में प्रति कुलपति प्रो0 अभिजीत कौर , प्रो0 आर एस कुशवाहा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर डा0 अनिल निस्चल ,डीन,फैकल्टी पैरामेडिकल साइंसेस, प्रो0अमिता जैन,डीन,एकेडेमिक कार्यक्रम को-आर्डिनेटर प्रो संदीप तिवारी, डा0अमिय अग्रवाल एवं शिक्षक ,छात्र-छात्राएँ ,फैकल्टी उपस्थित रहे |