दिल्ली : (मानवी मीडिया) आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या के लिए रवाना हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
उत्तर मध्य रेलवे महानिदेशक तारु प्रकाश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. रेलवे विभाग के एक अन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. यात्रियों के लिए 6 बसों को भी भेजा गया है.
12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को अपने आगे की यात्रा में कोई कठिनाई न हो इसके लिए सोनपुर मंडल द्वारा बरौनी स्टेशन पर जलपान एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया गया वहीं रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.