# 18 बार जमानत जब्त, फिर भी हौंसले बुलंद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 23, 2023

# 18 बार जमानत जब्त, फिर भी हौंसले बुलंद


इंदौर : (
मानवी मीडिया मध्यप्रदेश में गुजरे साढ़े तीन दशक के दौरान हुए अलग-अलग चुनावों में एक-दो दफा नहीं, बल्कि 18 बार जमानत जब्त होने के बावजूद इंदौर के परमानंद तोलानी ने हिम्मत नहीं हारी है। ‘‘इंदौरी धरतीपकड़’’ के नाम से मशहूर 63 वर्षीय तोलानी ने एक बार फिर जीत के अरमान और खानदान की परंपरा को निभाते हुए 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पर्चा भर दिया है। तोलानी ने इंदौर-4 विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सोमवार को पर्चा भरा। नामाकंन दाखिल करने के बाद उन्होंने "पीटीआई-भाषा" को बताया,"यह मेरा 19वां चुनाव होगा। इससे पहले, मैं लोकसभा, विधानसभा और महापौर पद के लिए 18 बार चुनाव लड़ चुका हूं।’’ 

उन्होंने बताया कि वह एक बार अपनी पत्नी लक्ष्मी तोलानी को भी नगरीय निकायों के चुनावों में उतार चुके हैं क्योंकि तब महापौर का पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया गया था। तोलानी, पेशे से रीयल एस्टेट कारोबारी हैं। उनका कहना है कि जमानत जब्त होने से चुनाव लड़ने के उनके उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि हर हार के साथ उनका आत्मविश्वास और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा,"इंदौर की जनता बहुत समझदार है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह मुझे एक न एक बार चुनाव जरूर जिताएगी।

Post Top Ad