# देवरिया हत्याकांड पर सियासत तेज, 16 अक्टूबर को पहुंचेंगे अखिलेश यादव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 12, 2023

# देवरिया हत्याकांड पर सियासत तेज, 16 अक्टूबर को पहुंचेंगे अखिलेश यादव


देवरिया : (
मानवी मीडियादेवरिया हत्याकांड मामले में सियासत तेज हो गई है. अब देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुए इस नरसंहार के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जाएंगे. खबर सामने आ रही है कि वह 16 अक्टूबर को देवरिया पहुंचेंगे और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.

अखिलेश यादव के देवरिया दौरे को लेकर जानकारी उनके निजी सचिव गंगाराम ने मीडिया को दी है. गंगाराम ने इसकी जानकारी सपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को भी दे दी है. बता दें कि दो दिन पहले ही सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गांव में पहुंच चुका है और घटना की रिपोर्ट प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की है. 

वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फतेहपुर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद ही जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू है. इस वजह से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अखिलेश यादव को फतेहपुर गांव में भेजने के लिए मंथन कर रहे हैं.

 वहीं खबर सामने आ रही है कि अखिलेश यादव को लेकर जिला प्रशासन क्या तैयारी कर रहा है? इसको लेकर कोई भी जानकारी मीडिया से अभी शेयर नहीं की गई है. सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के साथ सीमित संख्या में लोगों को फतेहपुर गांव में भेजने की अनुमति देने पर जिला प्रशासन विचार विमर्श कर रहा है.

Post Top Ad