जेल में बंद नरगिस मोहम्‍मदी को मिला नोबेल शांति पुरस्‍कार, ईरान की सरकार ने 13 बार किया था अरेस्ट.... - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 7, 2023

जेल में बंद नरगिस मोहम्‍मदी को मिला नोबेल शांति पुरस्‍कार, ईरान की सरकार ने 13 बार किया था अरेस्ट....


 लखनऊ( मानवी मीडिया) ईरान की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता न‍रगिस मोहम्‍मदी को नोबेल शांति पुरस्‍कार से नवाजा गया है।उन्‍होंने ईरान में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने का साथ ही सभी के लिए फ्रीडम को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी. इसके लिए नरगिस को साल 2023 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

कौन हैं नरगिस...

नरगिस मोहम्मदी उस बहादुर महिला का नाम है, जिसे  ईरान की सरकार ने 13 बार अरेस्ट किया, लेकिन उनके बुलंद हौसलों में कमी नहीं आई. इतना ही नहीं, नरगिस ने 31 साल जेल में बिताए हैं.उन्हें 154 कोड़ों की सजा सुनाई गई थी. नरगिस मोहम्‍मदी को जब यह सर्वोच्च पुरस्‍कार दिया गया, उस वक्त भी वह जेल में बंद हैं. नोबेल पुरस्कार समिति के अनुसार नरगिस मोहम्मदी को अपने संघर्ष को जबरदस्त कीमत चुकानी पड़ी है।

फ्रंट लाइन डिफेंडर्स अधिकार संगठन के अनुसार ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता तेहरान की एविन जेल में कई सजा काट रही हैं। नरगिस मोहम्मदी पर ईरानी शासन के खिलाफ भ्रामक प्रचार फैलाने का भी आरोप है।

भारत से इन लोगों को मिला है नोबेल पुरस्कार..

भारत के लोग अलग-अलग वर्ग में कुल 10 नोबेल पुरस्कार जीत चुके हैं. लिस्ट में सबसे पहले रविंद्र नाथ टौगोर को साहित्य के लिए यह पुरस्कार मिला था. आगे बताएं तो विज्ञान के लिए सर चंद्रशेखर वेंकट रमन को भी यह पुरस्कार मिल चुका है. उसके बाद इलेक्ट्रॉन पर काम करने वाले हर गोबिंद खुराना को, मानव सेवा के लिए मदर टेरेसा, फिजिक्स के लिए सुब्रमण्यन चंद्रशेखर, अर्थशास्त्र के लिए अमर्त्य सेन, सर विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल, रसायन विज्ञान के लिए ​वेंकटरमण रामकृष्णन, ​मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिए कैलाश सत्यार्थी को और गरीबी हटाने के लिए अभिजीत विनायक बनर्जी को यह पुरस्कार मिल चुका है.

नोबेल पुरस्कार क्या होता है?

नोबेल पुरस्कार एक काफी फेमस पुरस्कार है जो 6 अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है.ये उन लोगों को दिया जाता है जिन लोगों ने पिछले वर्ष के दौरान मानव जाति को सबसे बड़ा लाभ पहुंचाया है, और उनका उन खास 6 क्षेत्रों से ताल्लूक है. मूल रूप से यह पुरस्कार फिजिक्स, केमिस्ट्री, मेडिसिन, साइकॉलजी, साहित्य और शांति के क्षेत्र में दिया जाता है. इसमें शांति पुरस्कार की विशेषता यह है कि ये उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने राष्ट्रों के बीच फैलोशिप को आगे बढ़ाने, स्थायी सेनाओं को समाप्त करने या कम करने और शांति की स्थापना और प्रचार के लिए सबसे अधिक या सबसे अच्छा काम किया है।

Post Top Ad