भोपाल : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मोदी ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर में उनके स्मारक की अधारशिला रखी, डाक टिकट जारी किया।
'कांग्रेस के दौर में होते थे भ्रष्टाचार'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "2014 में मोदी के आने से पहले क्या हाल था, कांग्रेस के समय में कितने भ्रष्टाचार सामने आते थे. गरीबों का पैसा खाया जाता था। हमने करीब 11 करोड़ फर्जी नामों को वोटर लिस्ट से हटाया. ये वे नाम थे, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के बाद कांग्रेस की 'कमीशनखोरी' बंद हो जाना ही विपक्ष के गुस्से का कारण है और वे (मोदी स्वयं) ना तो गरीबों का पैसा लूटने देंगे और ना ही कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरने देंगे। श्री मोदी मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल के जबलपुर में आज रानी दुर्गावती जयंती के अवसर पर रानी दुर्गावती के स्मारक और उद्यान का भूमिपूजन करने आए थे।
इस दौरान उन्होंने लगभग 12 हजार छह सौ करोड़ रुपयों की लागत वाली अन्य कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया, जिसमें गैस पाइप लाइन परियोजना, पेयजल, सड़क और आवास संबंधित कई परियोजनाएं शामिल थीं। समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।