लखनऊ (मानवी मीडिया) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ मे 09 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टाटा मोटर्स, पंतनगर, उत्तराखण्ड एवं जय भारत मारूति लि. अहमदाबाद गुजरात कंपनियां प्रतिभाग करेगी।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम0 ए0 खाँ ने बताया कि दोनो कम्पनियों में जो अभ्यर्थी हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट अथवा आईटीआई फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, पेन्टर जनरल एवं वायरमैन से उत्तीर्ण किया हो वे रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें कम्पनियो के अनुसार आयुसीमा 18 से 23 एवं 35 वर्ष तथा वेतन रूपये 12,270 से 18,200 प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार, कैन्टीन एवं ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में केवल पुरूष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। 2 कम्पनियों में कुल 600 पदों पर चयन किया जायेगा।
इच्छूक अभ्यर्थी 09 अक्टूबर 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।