नकली टेंडर आर्डर जारी कर करोडों की ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 13, 2023

नकली टेंडर आर्डर जारी कर करोडों की ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)One nation one ration card का कूटरचित टेंडर आर्डर जारी कर करोडों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार 

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को दिनांकः 12/13-10-2023 को  Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Government of India ds Deputy Secretary के Deputy Secretary के नाम से One nation one ration card का कूट रचित टेंडर आर्डर जारी कर करोडों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 03 अभियुक्तों को दिल्ली, प्रयागराज व जौनपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्तों का विवरणः-

1. स्ंातोष कुमार सेमवाल पुत्र रमेष चन्द्र निवासी ग्राम देवराडी, पोस्ट पोखरा, थाना सतपुली, जनपद पौढीगढवाल उत्तराखण्ड। हाल पता सी-19 श्रीचन्द्र पार्क मटियाला, थाना बिन्दापुर द्वारिका, नई दिल्ली (मास्टरमाइंड )

2. माया तिवारी पत्नी बृजेश तिवारी, निवासिनी 8/296 एम०आई०जी० आवास विकास कालोनी, योजना-3, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज।

3. अभिषेक तिवारी पुत्र वेदप्रकाष तिवारी निवासी ग्राम देवाकलपुर, थाना केराकत, जनपद जौनपुर।

बरामदगी-

1. 03 अदद मोबाइल फोन। 

2. 01 अदद आधार कार्ड।

3. Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Government of India के कूटरचित दस्तावेजों की छायाप्रतियां ।

गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः- 

स्ंातोष कुमार सेमवाल - दिनांक 12-10-2023 समय 12.30 बजे, स्थान- श्रीचन्द्र पार्क   मटियाला थाना बिन्दापुर द्वारिका नई दिल्ली

माया तिवारी- दिनांक 13-10-2023 समय 14.15 बजे, स्थान- आवास विकास कालोनी, योजना-3, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज।

अभिषेक तिवारी- दिनांक 13-10-2023 समय 14.00 बजे, स्थान- कस्बा केराकत जनपद जौनपुर।

माह जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री कार्यलय नई दिल्ली से प्राप्त पत्र के क्रम में Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Government of India ds Deputy Secretary के Deputy Secretary के नाम से One nation one ration card का कूट रचित टेंडर आर्डर जारी कर करोडों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के विरूद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु एसटीएफ उ0प्र0 को निर्देषित किया गया था। 

 श्री विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री कार्यलय का मुख्य सचिव बनकर One nation one ration card का टेन्डर दिलाने के नाम पर माया तिवारी, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार सेमवाल आदि के द्वारा Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Government of India ds Deputy Secretary के Deputy Secretary के नाम से One nation one ration card का कूट रचित टेंडर आर्डर जारी कर कूटरचित लेटर ई-मेल (p.m.o imformation99@gmail.com & information@pmoind.com)  के माध्यम से भेजकर लगभग 55 लाख रूपये की ठगी की गयी है। 

उपरोक्त प्रकरण में तकनीकी विशेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए दिनांक 12/13-10-2023 को उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली, प्रयागराज व जौनपुर से गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।  

 पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार सेमवाल नें बताया कि मै पौढीगढवाल उत्तराखण्ड का रहने वाला हूं। वर्ष 2007 में हाइस्कूल की परीक्षा पास कर पढाई छोड दिया। जिसके बाद वर्ष 2009 से 2011 तक दिल्ली के पहाडगंज स्थित एक होटल में वेटर का काम किया। वर्ष 2013 में आईटीआई पोखडा में संविदा पर नौकरी लग गयी परन्तु 2018 में नौकरी छूट गयी जिसके बाद मैं नौकरी के लिए दिल्ली आ गया। इसी बीच 2020 में मेरी मुलाकात अनुज कुमार, माया तिवारी व राकेष अग्रवाल से हुई। राकेष अग्रवाल ने मेरा परिचय अरूण रावत से कराया और बताया कि यह PMO government of india में joint secretary हैं। भारत सरकार के अधीन ई टेन्डर वाला कोई काम हो तो यह करवा सकते हैं व किसी भी विभाग का चेयरमैन भी बनवा सकते हैं। इसी बीच अनुज कुमार, माया तिवारी के माध्यम से मेरी मुलाकात अभिषेक तिवारी व बृजेष श्रीवास्तव से हुई, यह लोग माया तिवारी के साथ बडी जमीनो की ब्रोकरी व ट्रस्टों में डोनेषन दिलाने का काम करते थे जिसका इनको कमीषन मिलता था। एक दिन अरूण रावत ने मुझसे कहा कि इस समय ई राषन कार्ड से सम्बन्धित टेन्डर निकला हुआ है। टेन्डर को तुम जिसे कहों दिलवा सकता हूॅ। प्रति जोन 02 लाख रूपये कमीषन व 3.15 लाख की डीडी लगेगी। तुम जितने कन्डीडेट लाओगें उनका कमीषन मिलेगा। तब मैनें माया तिवारी से इस बारे में बताया तो वह तैयार हो गयी और बताया की हम लोग कन्डीडेट ढूढते हैं। इसके बाद अभिषेक तिवारी नें जौनपुर निवासी विकेष कुमार सिंह को यह बताकर  कि मेरी जानने वाली माया तिवारी प्रधानमंत्री कार्यलय में मुख्य सचिव हैं। वह One nation one ration card का ई टेन्डर दिला सकती हैं। जिसके बाद अभिषेक तिवारी विकेष सिंह को वर्ष 2020 में दिल्ली लेकर आया यहा पर मै, माया तिवारी व बृजेष श्रीवास्तव नें मुलाकात कर विकेष सिंह से 02 लाख रूपये माया तिवारी के बैंक खाते में डलवाया व उसके कागजात ले लिया इसके बाद माया तिवारी ने 02 लाख रूपये मेरे खाते में भेज दिये मैं रूपये कैष निकालकर कर अगले दिन अरूण रावत से मिला, 02 लाख कैष व विकेष सिंह से सम्बन्धित समस्त कागजात (हार्ड कापी) अरूण रावत को दे दिया। कुछ दिन बाद विकेष सिंह को वेस्ट जोन के टेन्डर का एक कूटरचित लेटर अरूण रावत द्वारा ईमेल (p.m.o imformation99@gmail.com & information@pmoind.com)के माध्यम से भेजा गया। काफी समय बीत जाने पर जब कोई काम नही हुआ तो हम लोगों ने टेंडर वेरीफाई कराया तो पता चला कि ऐसा कोई टेंडर नही निकला है। इसके बाद हम लोागें द्वारा अरूण रावत पर दबाव बनाया गया तो पता चला कि यह सब फर्जी था। इसी दौरान हम लोगों ने विकेष सिंह से पचपन लाख रूपये ले लिए। कई महीने बीतने व काम न चलने पर जब विकेष सिंह की तरफ से दबाव पडने लगा तो हम लोगों कई अन्य कूटरचित लेटर बनाकर उपरोक्त ईमेल व व्हाट्सएप के माध्यम से विकेष सिंह को भेजते रहे। 

माया तिवारी ने पूंछ-तांछ में बताया कि वर्ष 2002 से 2010 के बीच मैंने अपने पति बृजेश तिवारी के साथ जी एजुकेशन (जेड-सीए) की फ्रेन्चाइजी ली थी. जिसका सेन्टर वर्ष 2010 तक चलाया था। वर्ष 2019-2020 मेरी मुलाकात गाजीपुर के रहने वाले ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के रहने वाले संतोष सेमवाल से अनुज के माध्यम से लक्ष्मी नगर, दिल्ली में हुई थी।  संतोष ने मुझसे कहा कि इस समय ई राषन कार्ड से सम्बन्धित टेन्डर निकला हुआ है। मेरे जानने वाले अरूण रावत जो PMO government of india में Joint Secretary हैं। टेन्डर को तुम जिसे कहों दिलवा सकता हूॅ। तब मैने सीधे-साधे लोगों को वन नेशन वन राशन कार्ड का टेण्डर देने के नाम पर ठगी की योजना बनायी। इस योजना के तहत ऐसे सीधे-साधे व्यक्तियों की तलाश शुरू की गयी जो बन नेशन वन राशन कार्ड का टेण्डर लेने के इच्छुक थे, जिसमें एक व्यक्ति विकेश कुमार सिंह को टेण्डर दिलवाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाया गया और मैंने 10 लाख रुपये अपने तथा अपने पति व बेटी के बैंक खाते में मांगा लिया। इसके बाद मैंने, संतोष, अभिषेक, अरूण रावत, बृजेष आदि ने मिलकर विकेष सिंह से 45 लाख कैष में कई बार में लिया। इसी प्रकार मैंने अपने माध्यम से क्रमशः 1-राम नगीना सिंह, जनपद आजमगढ़ से लगभग 12 लाख रूपये, 2-बिजली सिंह से लगभग 50 हजार रूपये, 3-अभिषेक त्रिपाठी, जनपद जौनपुर से लगभग ढाई लाख रूपये, 4-अजय सिंह, जनपद सुल्तानपुर से लगभग 2 लाख 60 हजार रूपये, 5-जीत बहादुर यादव, जनपद सुल्तानपुर से लगभग 2 लाख 60 हजार रूपये अपने खाते में लेकर संतोष सेमवाल के खाते में ट्रान्सफर किये थे तथा संतोष सेमवाल से लगभग आधा कमीशन लेकर हम लोगों द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के प्रमुख सचिव, सचिव आदि के नाम के फर्जी अनुबन्ध पत्र तैयार कर उनके व्हाट्सएप/ईमेल आई०डी० पर भेजे गये।  अभियुक्त अभिषेक ने भी दोनों के बयानों का समर्थन किया।  

उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना सरांयख्वाजा जनपद जौनपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 234/2023 धारा 419/420/467/468/471/406/120बी भा0द0वि0 में गिरफ्तार अभियुक्तों को दाखिल किया जा रहा है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जौनपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad