लखनऊ(मानवीमीडिया)पुलिसआयुक्तलखनऊ एस0बी0 शिरडकर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण व वांछित अभियुक् की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस.एम. कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजिथ आर०शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक बीकेटी के नेतृत्व में माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू से सम्बन्धित 03 नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 06.10.2023 को उ0नि0 रामदेव गुप्ता मय हमराह का० कमलेश कुमार मय तृतीय मोबाइल मय चालक हे0का0 राजेश कुमार के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वाछिंत वारंटी में मा0 न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू वाद सं0 6336/ 16 एनसीआर सं0 142/15 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. दलथम्मन पुत्र बदलू 2. जालिया पुत्र दलथम्मन 3. बालिका पुत्र दलथम्मन निवासीगण ग्राम गोहना कला थाना बीकेटी जनपद लखनऊ की तलाश में ग्राम गोहना कला पहुँचकर वारंटी उपरोक्त के घर पर दविश दी गई तो वारंटी गण उपरोक्त घर पर मौजूद मिले वारंटी गणो को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए समय सुबह करीब 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त का विवरण / नाम पता व्यवसाय-
1. दलथम्मन पुत्र बदलू निवासी ग्राम गोहना कला थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, उम्र 58 वर्ष / मजदूरी 2. जालिया पुत्र दलथम्मन निवासी ग्राम गोहनाकला थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, उम्र 33 वर्ष / मजदूरी 3. बालिका पुत्र दलथम्मन निवासी ग्राम गोहनाकला थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, उम्र 30 वर्ष / मजदूरी आपराधिक इतिहास:-
01-एनसीआर संख्या- 142/15 धारा 323/504 भादवि थाना बीकेटी जनपद लखनऊ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 रामदेव गुप्ता
2. हे0का0 राजेश कुमार
3. का0 कमलेश कुमार