लखनऊ गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 23, 2023

लखनऊ गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास चोरी गये लोहे के कई सामान बरामद |

कार्यवाही-

पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के गिरफ्तारी के अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस० एम० कासिम आब्दी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर दिलीप कुमार सिंह के निकट निर्देशन एवं थाना प्रभारी गुडम्बा नितीश कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.10.2023 को थाना गुडम्बा पुलिस द्वारा 02 नफर शातिर चोर गिरफ्तार किया गया जिनके पास चोरी के लोहे की नई सरिया के कटे हुए 2.5 फिट के 35 टुकडे, करीब 3.5 फिट लम्बाई व 2 फिट चौडाई के लोहे की तीन सटरिंग एक लोहे का चेम्बर 4 भाग में टूटा हुआ, लोहे की चहली के सात टुकड़े, व दो लोहे के पाइप बरामद हुए।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

M/S आकृति इन्जीनियर्स के द्वारा गुरुगोविन्द स्पोर्ट कालेज कुर्सी रोड लखनऊ में कराये जा रहे बेलोड्रोम के निर्माण से लोहे व लोहे के अन्य सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर अंतर्गत धारा 379 भादवि0 का अभियोग दिनांक 23.10.2023 पंजीकृत कराया गया। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा नितीश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उ0नि0 आनन्द कुमार मय हमराही पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान अभियोग से सम्बन्धित चोरी गये सामानों को अभियुक्तगण । दिनेश पुत्र रामदुलारे निवासी अतरौली गाँव थाना गुडम्बा लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष 2. अजीत पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी पुरवा, अतरौली गाँव थाना गुडम्बा लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 13.00 बजे गुरूनानक लान के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त के अपराध का तरीका अभियुक्तगण द्वारा गुरुगोविन्द स्पोर्ट कालेज कुर्सी रोड लखनऊ में कराये जा रहे बेलोड्रोम के निर्माण से लोहे व लोहे के अन्य सामान चोरी किये जाने का अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त का विवरण / नाम पता व्यवसाय

1. दिनेश पुत्र रामदुलारे निवासी अतरौली गांव थाना गुडम्बा लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष |

2. अजीत पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी पुरवा अतरौली गाँव थाना गुडम्बा लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त।

1. मु0अ0सं0 409/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना गुडम्बा लखनऊ। बरामदगी का विवरण

लोहे की नई सरिया के कटे हुए 2.5 फिट के 35 टुकडे, करीब 3.5 फिट लम्बाई व 2 फिट चौडाई के लोहे की तीन सटरिंग, एक लोहे का

चेम्बर 4 भाग में टूटा हुआ, लोहे की चहली के सात टुकड़े व दो लोहे के पाइप । अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना गुडम्बा लखनऊ

1. उ0नि0 आनन्द कुमार 2. उ0नि0 साजिद अली

3. हे0 का0 1629 अशोक कुमार

4. का0 2710 अंकित यादव

Post Top Ad