लखनऊ (मानवी मीडिया) पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ थाना सैरपूर पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग 02 शातिर चोर / अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद इलेक्ट्रिक मोटर, सटरिंग व घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 बरामद कार्यवाही- पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0बी0 शिरडकर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस0एम0कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर०शंकर तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अभिनव के निर्देशन में थानाध्यक्ष सैरपुर जितेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रिक मोटर व सटरिंग के साथ 02 चोर को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। संक्षिप्त विवरण:-दिनाँक 11.10.2023 को वादी अंकित कुमार पुत्र
रामकुमार यादव निवासी- 538ख / 386 सीतापुर रोड खदरा थाना मदेहगंज लखनऊ व मृत्युजन पुत्र भारत भूषण सिहं मय चोरी से सम्बन्धित एक अदद इलेक्ट्रिक मोटर एव एक अदद सटरिंग प्लेट एव चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल मय दो नफर अभियुक्तगण 1. उदय चन्द्र पुत्र कौशल किशोर निवासी ग्राम भवानीपुर थाना बी0के0टी0 लखनऊ उम्र 25 वर्ष 2. अरविन्द गौड़ उर्फ दुल्लू पुत्र सुखदेव मोड निवासी ग्राम हरदौरहरपुर थाना बी0के0टी0 लखनऊ के उपस्थित थाना आकर अवगत कराये कि उपरोक्त लोगो द्वारा रघुबंशी कन्ट्रक्शन लोधमऊ अण्डर पास से एक अदद इलेक्ट्रिक मोटर व सटरिंग प्लेट चोरी करके अपने मोटरसाइकिल के पास रखकर ले जाने वाले ही थे कि उपरोक्त दोनो लोगो को पकड़ कर थाने लाकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 93/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को समय करीब 23.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त / व्यवसाय-
1. उदय चन्द्र पुत्र कौशल किशोर निवासी ग्राम भवानीपुर थाना बी0 के0टी0 लखनऊ उम्र 25 वर्ष (कृषि) । 2. अरविन्द गौड़ उर्फ दुल्लू पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम हरदौरहरपुर थाना बी0के0टी0 लखनऊ उम्र 23 वर्ष (कृषि)।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद इलेक्ट्रिक मोटर
एक अदद सटरिंग
>> घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेंडर UP32 BS 8708
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 73 / 2023 धारा 379 भादवि । 2. मु0अ0सं-93/2023 धारा 379/411 भादवि ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 कृष्णपाल सिहं
2. का0 कृष्ण कुमार 3. का0 अभिषेक गौतम