दिनांक 24-09-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी/34 भादवि में वांछित नकल माफिया अंकित पुनिया को थाना क्षेत्र दौराला जनपद मेरठ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1- अंकित पुनिया पुत्र विक्रम सिंह नि0 सैनिक बिहार फाजिलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1. 02 अदद मोबाईल फोन
2. 700/-रूपये नगद
3. टाटा टियागो कार नं0-यूपी-15ईबी-4065
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनांक 24-09-2023 समयः 19.40 बजे। स्थानः-सिवाया टोल, थाना दौराला लोनी जनपद मेरठ।
दिनंाक 26/27-06-2023 को प्रदेश के विभिन्न जनपदो मे ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा सम्पादित हुई थी, जिसे सुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ, उ0प्र0 की विभिन्न टीमो/इकाईयो को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में विभिन्न टीमों सहित एसटीएफ मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान एसटीएफ मेरठ टीम को यह सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न पदो के लिए आयोजित की जाने वाली उक्त परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कराने के लिए कुछ व्यक्ति स्वंय तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए संगठित गिरोह बनाकर भारी दाम पर परीक्षा में साल्वर बैठाकर व पेपर लीक कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित कर रहे हैं। जिस पर एसटीएफ टीम मेरठ द्वारा थाना मुरादनगर जनपद ग्रामीण कमिश्नरेट गाजियाबाद, थाना सदर बाजार, मेरठ एवं थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ पर अभियोग पंजीकृत कराये गये थे।
उपरोक्त संबंध में थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी/34 भादवि पंजीकृत हुआ था, जिसमें अभियुक्त 1. उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद थाना सरधना, मेरठ 2. संदीप पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद थाना सरधना, मेरठ एवं 3. मनोज पुत्र जयप्रकाश नि0 ग्राम कपसाड थाना सरधना जनपद मेरठ को दिनांक 27-06-2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अंकित पुनिया वंाछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के निर्देशन में लगातार प्रयास किया जा रहा था और अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 दुर्वेश डबास, हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 आकाशदीप, हे0कां0 रोमिश तोमर एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था इस दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम विकास अधिकारी से सम्बन्धित थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ के मुकदमंे का वांछित अभियुक्त अंकित पुनिया मुजफ्फरनगर से अपनी कार द्वारा सिवाया टोल, थाना दौराला लोनी जनपद मेरठ होते हुए कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम उक्त स्थान पर पहुॅचकर वांछित अभियुक्त अंकित पुनिया को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बारामदगी हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित पुनिया उपरोक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 27.06.2023 को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी की प्रथम पाली की परीक्षा का प्रश्न-पत्र एवं उत्तर कुंजी उसने तथा उसके साथी विवेक द्वारा उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद थाना सरधना, मेरठ को उपलब्ध करायी गयी थी, जिसे उधम सिंह ने ब्लूटूथ के जरिये अपने भाई संदीप कुमार के अलावा अन्य अभ्यर्थियों को भी भेजी गयी थी। जिसकी एवज में अंकित द्वारा मोटी रकम वसूल की गयी थी। अंकित पुनिया विगत 10-12 साल से इस धंधे में लिप्त हैं। इसके द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओ में अनुचित लाभ कमाने के उददेश्य से पेपर लीक कराकर, साॅल्वर बैठाकर व अन्य तरीके से विभिन्न अभ्यर्थियों से पैसा लेकर भर्ती कराने के संबंध में मु0अ0सं0 1417/2018 धारा 420 भादवि थाना बडौत जनपद बागपत पर पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी/34 भादवि में दाखिल किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ द्वारा की जा रही है।