UPSTF ने नौकरी का झांसा देकर धनउगाही करने वाले 4 सदस्य को किया गिरफ्तार। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2023

UPSTF ने नौकरी का झांसा देकर धनउगाही करने वाले 4 सदस्य को किया गिरफ्तार।


लखनऊ (मानवी मीडिया) इन्टरनेट एवं फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर धनउगाही करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को दिनांक को 12.09.2023 को इन्टरनेट व फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से शिक्षित नवयुवकों को नौकरी का झांसा देकर धनउगाही करने वालेे गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- राजन श्रीवास्तव पुत्र स्व0 प्रकाश लाल श्रीवास्तव, नि0- बिसन्दरपुर, थाना शहर कोतवाली, जनपद मीरजापुर उ0प्र0। (हाल पता- ओम प्लाजा फ्लैट न0 305 से0.19 इन्दिरानगर लखनऊ )

2- राकेश शर्मा पुत्र राम कृष्ण शर्मा, नि0- बनगांव, थाना-गोला, गोरखपुर (हाल पता- ओम प्लाजा फ्लैट न0 208 से0.19 इन्दिरानगर लखनऊ )

3- सुरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप ंिसह, नि0- ग्राम आचीतपुर, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ उ0प्र0 (हाल पता- ओम प्लाजा फ्लैट न0 305/103 से0.19 इन्दिरानगर लखनऊ )

4- सुमेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 जितेन्द्र तिवारी, नि0- ग्राम बेहता बुजुर्ग थाना- बिलग्राम हरदोई उ0प्र0 (हाल पता- ओम प्लाजा फ्लैट न0 108 से0.19 इन्दिरानगर लखनऊ 

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक- ओम प्लाजा फ्लैट न0 305 से0.19 इन्दिरानगर लखनऊ।

12.09.2023 समय 03 बजे प्रातः। 

बरामदगीः-

1- 3 अद्द लैपटाप।

2- 70 अद्द मोबाइल फोन।

3- 97 अद्द कार्ड विभिन्न कम्पनियों के।

4- डाटा सीट कुल 141 वर्क।

5- सी0वी0 42 वर्क।

6- चेकबुक 13 अद्द।

7- पासबुक 1 अद्द।

8- एटीएम कार्ड 9 अद्द।

9- एटीएम स्वैपिंग मशीन 1 अद्द।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0, लखनऊ को काफी दिनों से फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित नवयुवकों से नौकरी के नाम पर धनउगाही करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी, जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों कोे अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी,

अभिसूचना के दौरान दिनांक 12.09.2023 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विगत तीन वर्षो से लगातार फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित नव युवकों से नौकरी के नाम पर धनउगाही करने वाले संगठित गिरोह ओम प्लाजा इन्दिरानगर से0- 19 में कॉल सेन्टर खोल कर बेरोजगार नवयुवकों को गुमराह कर धनउगाही कर रहे है, इस सूचना पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 प्रदीप ंंिसंह, हे0कां0 नीरज पाण्डेय, हे0कां0 सुशील सिंह, हे0कां0 रामनिवास शुक्ला, हे0कंा0 राजीव कुमार, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव की मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंचकर, आवष्यक घेराबन्दी करते हुये उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी की मुलाकत नोएडा में नौकरी करने के दौरान हुई थी जिसके पश्चात विगत 03 वर्षो से हम लोग एक साथ फर्जी व कूटरचित नाम पतों पर प्री एक्टिवेटेड मोबाइल सिम कार्ड भारी मात्रा में खरीदते है, व इन्टरनेट पर ूूूण्विनदकपजण्पद के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों का डाटा डाउनलोड कर उन्हे फोन कॉल करके फर्जी नौकरीयों के नाम पर धन उगाही करते है।

 गिरफ्तार अभियुक्तों को मु0अ0सं0-397/2023 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट में थाना गाजीपुर, जनपद लखनऊ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad