दिनाक 08-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना बारादरी जनपद बरेली़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-547/2023 धारा 302/120 बी भादवि व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट का वांछित रूपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी भगवान स्वरूप पुत्र लाले निवासी गंगापुर थाना बारादरी जनपद बरेली को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- भगवान स्वरूप पुत्र लाले निवासी गंगापुर थाना बारादरी जनपद बरेली ।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-
थाना शहर कोतवाली, जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड क्षेत्रान्तर्गत हर की पैडी, रावतपुर धर्मषाला के पास। दिनांक-08.09.2023।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री अब्दुल कादिर , पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण मे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उ0नि0 श्री राषिद अली के नेतृत्व मे मु0आ0 गिरिजेष पोसवाल, मु0आ0 रामजी लाल, मु0आ0 संदीप कुमार, मु0आ0 नितिन, आरक्षी कमाण्डो खान मोहम्मद की एक टीम जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड़ मे आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु मौजूद थी। इस दौरान अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना बारादरी जनपद बरेली मे पंजीकृत मु0अ0सं0-547/2023 धारा 302/120 बी भादवि व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट मे रूपये 25000/-का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी भगवान स्वरूप पुत्र लाले निवासी गंगापुर थाना बारादरी जनपद बरेली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड मे हर की पौड़ी के पास मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान से इनामी अपराधी भगवान स्वरूप उर्फ लाले उपरोक्त को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ करने पर बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिये उत्तराखण्ड भाग गया था तथा हरिद्वार मे धर्मषालाओ मे छुपकर रह रहा था। गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर, जनपद हरिद्वार को अवगत कराकर तजकरा दर्ज कराकर अभियुक्त को थाना बारादरी जनपद बरेली मे दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बारादरी जनपद बरेली पुलिस द्वारा की जा रही है।