UPSTF ने 190 ग्राम हेरोईन के साथ दो को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 18, 2023

UPSTF ने 190 ग्राम हेरोईन के साथ दो को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, 190 ग्राम हेरोईन (अनुमानित मूल्य लगभग 19 लाख रूपये) बरामद।

दिनांकः 17-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 190 ग्राम हेरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. मो0 मुस्तकीम उर्फ जावेद पुत्र इमाम अली निवासी न्यू हैदरगंज निकट एरम कालेज राजाजीपुरम थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ। 

2. श्याम सिंह पुत्र बगदू सिंह निवासी ग्राम दरियावपुर पो0 डोबरा थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान।

बरामदगीः-

1- 190 ग्राम हेरोईन।  

2- 03 अदद मोबाइल फोन।

3- 01 अदद मोटर साइकिल नम्बर यूपी 32 जीएक्स 0085

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः

शहीद पथ पर एयरपोर्ट लिंक रोड के पास, थाना सरोजनी नगर, जनपद लखनऊ। दिनांक 17-09-2023 समय 20.30 बजे। 

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः 17-08-2023 को निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व मे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर राजस्थान से बस द्वारा आ रहा है तथा लखनऊ निवासी मो0 जावेद को उक्त अवैध मादक पदार्थ देने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा एनसीबी टीम को साथ लेकर मुखबिर की निशानदेही पर शहीद पथ पर दोनों तस्करो को अवैध मादक पदार्थ की डिलीवरी के समय गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 190 ग्राम हेरोईन की बरामदगी हुई। 

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त श्याम सिंह उपरोक्त ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता है तथा राजस्थान से हेराईन मंगाकर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में इसकी सप्लाई करते है। आज हम लोग तीसरी बार माल लेकर आ रहे थे। दूसरे अभियुक्त मो0 मुस्तकीम उर्फ जावेद उपरोक्त ने बताया कि मै व मेरे ससुराल के सभी लोग जो टिकरा थाना जैदपुर के रहने वाले है, द्वारा राजस्थान से हेरोईन मंगाकर लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या व आस-पास के जनपदों में फुटकर में सप्लाई करने का कार्य किया जाता है। इस काम में काफी पैसा मिलता है जिससे हम लोग लखनऊ में कई सम्पत्तियॉ बना ली है। वर्ष-2014 में सपा के टिकट से न्यू हैदरगंज वार्ड से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका हूं। पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में अपने साथी मो0 कासिम उर्फ काले निवासी टिकरा बाराबंकी के साथ 500 ग्रा0 मारफीन में जेल जा चुका हूं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही एनसीबी द्वारा की जा रही है। 

मो0 मुस्तकीम उर्फ जावेद का आपराधिक इतिहासः-  

1. मु0अ0सं0 434/11 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जैदपुर, बाराबंकी।

Post Top Ad