UPSTF ने 162 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 2, 2023

UPSTF ने 162 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 162 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (विभिन्न ब्राण्ड) बरामद।

दिनांक 01-09-2023 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 162 पेटी (3672 शीशी) अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये) टाटा 710 डीसीएम वाहन सहित बरामद करने में एसटीएफ उ0प्र0 को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

1- आनन्द कुमार पुत्र श्री सत्यवीर निवासीग्राम जिन्द थाना सिविल लाइन्स जनपद जिन्द  हरियाणा (चालक)

बरामदगीः-

1- 162 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रूपये)।

(1-ऑफिसर्स च्वाइस 750 एमएल-58 पेटी, 2- ऑफिसर्स च्वाइस 375 एमएल 40 पेटी, 3- इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल 10 पेटी, 4-  इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल 29 पेटी,5-   इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल 25 पेटी।)

2- 01 अदद टाटा 710 डीसीएम ट्रक नम्बर यू0पी0 14सी 7778 (कूटरचित नम्बर) 

       एच0आर0-45सी 7787 (वास्तविक नम्बर)।

3- 01 अदद कीपैड मोबाइल फोन।

4- नकद 1510/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय 

कानपुर-बनारस हाईवे एनएच-19 राष्ट्रीय मार्ग रामायण ढाबा के पास थाना क्षेत्र नवाबगंज जनपद प्रयागराज दिनांकः 01.09.2023 समयः 21.45 बजे। 

विगत काफी दिनांे से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

संकलित सूचना के क्रम में दिनांक 01.09.2023 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी चंदन भारती, मुख्य आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी किशन चन्द्र व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम जनपद प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक टाटा 710 डीसीएम में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु कानपुर-बनारस हाईवे के रास्ते पटना बिहार प्रान्त जायेगी। इस सूचना पर उक्त वाहन को कानपुर-बनारस हाईवे एनएच-19 राष्ट्रीय मार्ग रामायण ढाबा के पास रोड पर रोककर चेक किया गया तथा सघन तलाशी से टाटा 710 डीसीएम के अन्दर लदे खराब अण्डेे की पेटियों की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लोड टाटा 710 डीसीएम व 01 अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र श्री सत्यवीर उपरोक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिसका सरगना नवदीप सिंह उर्फ नवी गिरेवाल उर्फ लकी सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी मकान नं0: 8 प्रीत बिहार बल्टाना एसएएस नगर मोहाली पंजाब है। हम लोगोें द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर बिहार, झारखण्ड, गुजरात व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाता है। हम लोग सस्ते दामों में कम्पनियों से चोरी छिपे सॉठ-गॉठकर अंग्रेजी शराब लेकर ऊॅचे दामों पर विभिन्न प्रान्तों में खासकर जिसमें शराब विक्रय की पूर्णरूपेण पाबन्दी है, जैसे गुजरात, बिहार व झारखण्ड आदि प्रान्तों में बेंचते है। नवदीप सिंह उपरोक्त द्वारा यह अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लोड कराकर बिहार में बेचने के लिये स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर मुझे टाटा 710 डीसीएम लेकर भेजा गया था। बिहार के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायर (हरियाणा/पंजाब) की आपस में दूरभाष/व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी, इसलिये उनके बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। मुझे बिहार व झारखण्ड राज्य तक शराब पहुॅचाने पर गैंग सरगना द्वारा 25 हजार रूपये ईनाम के रूप में दिया जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र  सत्यवीर उपरोक्त को थाना नवाबगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज में मु0अ0सं0 393/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad