लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2021 का वांछित रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ नाटे जनपद उज्जैन से गिफ्तार।
दिनांक 04-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2021 धारा-302/120बी भादवि में वांछित अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ नाटे को जनपद उज्जैन से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
दीपक सिंह उर्फ नाटे पुत्र स्व0 प्रमोद सिंह, निवासी वीरपुर, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।
बरामदगीः-
1- 01 अदद मोबाइल फोन।
2- 720/- रूपये नगद।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-
जय महाकाल होटल के सामने उज्जैन, दिनांक 04-09-2023, समय 18ः30 बजे।एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में श्री अवनीष्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मु0अ0सं0 125/2021 धारा-302,120बी भादवि का वांछित अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ नाटेे जय महाकाल होटल के पास माजूद है यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। इस पर उ0नि0 पवन कुमार सिंह, मु0आरक्षी रमाषंकर चैधरी, मु0आरक्षी शैलेन्द्र उपाध्याय, मु0आरक्षी सुनील मिश्रा एवं आरक्षी सुधीर कुमार एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की एक टीम जो जनपद उज्जैन में अभिसूचना संकलन हेतु मामूर थी, द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर को साथ लेकर उसके बताये हुए स्थान पर पहुंच कर, मुखबिर की निषादेही पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बारामदगी हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दि0 14-03-2015 को उसके द्वारा सुपारी लेकर रवि मौर्या पुत्र रामजनम मौर्या व संजीत सिंह पुत्र स्व0 वंषबहादुर निवासी अल्देमऊ, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ को सिरसा के पास गोली मारी थी जिसमें रवि मौर्या की मृत्यु हो गयी थी तथा संजीत सिंह घायल हो गये थे। इस घटना में उसकेे साथ गैंग के अन्य सदस्य भी थे। उसने अपने गैंग के साथ इस प्रकार की बहुत सी घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
वर्ष 2015 को पुलिस मुडभेड में उसनेे पुलिस पर फायर किया था तथा उसके बाद फरार हो गया था। उसने अपने मित्र पीयूष सिंह पुत्र बेचन सिंह तथा धन्नजय सिंह उर्फ पण्डया पुत्र स्व0 षिवषंकर सिंह निवासीगण मिरजापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के साथ मिलकर सूर्यनाथ गुप्ता थाना चिरैयाकोट, जो गल्ले का व्यापारी था, जिससे हम लोगों ने 05 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी परन्तु सूर्यनाथ गुप्ता द्वारा फिरौती की रकम न देने के कारण हम लोगों ने उसकी भी हत्या कर दी थी। इसके अतिरिक्त हम लोगों द्वारा लूट, डकैती, हत्या जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। वह अपराध के क्षेत्र में बडा नाम कमाना चाहता था। परन्तु उसकेे गैंग के लालू यादव व धमेन्द्र का एनकाउन्टर हो जाने के पश्चात वह डर गया और सूरत में लुक छिपकर रहने लगा।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना चिरैयापुर, जनपद मऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2021 धारा-302/120बी भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ नाटे का आपराधिक इतिहास-
1 मु0अ0सं0 11/13 धारा 396,412 भादवि, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़
2 मु0अ0सं0 86/14 धारा 392,412, 120बी, भादवि थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
3 मु0अ0सं0 198/14 धारा 392,412 भादवि, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
4 मु0अ0सं0 315/14 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
5 मु0अ0सं0 488/14 धारा 41,411,467,468,419,420,471 भादवि थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
6 मु0अ0सं0 555/14 धारा 2/3 (1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
7 मु0अ0सं0 102/14 धारा 379, 411 भादवि थाना सराय लखन्सी, मऊ
8 मु0अ0सं0 27/15 धारा 147,148,149,307,120बी भादवि, थाना मेहनगर, आजमगढ,
9 मु0अ0सं0 263/15 धारा 147,148,149,307,302,34,120बी भादवि थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
10 मु0अ0सं0 593/15 धारा 147, 148, 149, 307,302, 34 भादवि, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़
11 मु0अ0सं0 509/15 धारा 386, 304, 504, 506, 120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट, थाना सराय लखन्सी, जनपद मऊ
12 मु0अ0सं0 488/15 धारा 356 भादवि, थाना सरायलखन्सी, जनपद मऊ
13 मु0अ0सं0 475/15 धारा 392, 411 भादवि, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ
14 मु0अ0सं0 481/15 धारा 392, 411, 120बी भादवि, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ
15 मु0अ0सं0 375/15 धारा 392, 411 भादवि, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ
16 मु0अ0सं0 489/15 धारा 307, 353, 34 भादवि, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
17 मु0अ0सं0 490/15 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
18 मु0अ0सं0 67/15 धारा 379 भादवि, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़
19 मु0अ0सं0 241/15 धारा 392, 411 भादवि, थाना मधुबन, जनपद मऊ
20 मु0अ0सं0 268/15 धारा 392, 411 भादवि, थाना मधुबन, जनपद मऊ
21 मु0अ0सं0 107/15 धारा 393 भादवि, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
22 मु0अ0सं0 3/15 धारा 392, 411 भादवि, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़
23 मु0अ0सं0 78/15 धारा 302,397,394,307,120बी भादवि, थाना बडहलगज, जनपद गोरखपुर
24 मु0अ0सं0 81/15 धारा 392/411 भादवि, थाना औराई, जनपद भदोही,
25 मु0अ0सं0 480/15 धारा 147,148,149,307,386,120बी,506 भादवि, 7 सीएलए एक्ट थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
26 मु0अ0सं0 691/15 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
27 मु0अ0सं0 125/21, धारा 302,120बी भादवि, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
28 मु0अ0सं0 35/22 धारा-174ए भादवि थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
29. मु0अ0सं0 138/2022 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चिरैयाकोट मऊ