लखनऊ (मानवी मीडिया) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, 01 बहुमूल्य रेड सैण्ड बोवा सॉप बरामद।
दिनांक 18-09-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को वन्य जीव तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद बहुमूल्य रेड सैण्ड बोवा सॉप बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्तों का विवरणः
1- रमाशंकर मौर्या पुत्र स्व0 पंचम मौर्या निवासी-17/38 इन्दपुर शिवपुर वाराणसी, उ0प्र0।
2- ओमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 तेजबहादुर सिंह निवासी ग्राम मरहठा, थाना कैम्पियरगंज, जिला गोरखपुर। हाल पता-म0नं0-35 शास्त्री नगर विछिया, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर।
3- राजाराम पुत्र स्व0 रामसकल यादव, निवासी ग्राम जलालपुर, पोस्ट कनैला, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़।
4- सैफुद्दीन पुत्र कलामुद्दीन, निवासी-वसन्तपुर सराय, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर।
बरामदगीः
1- 01 अदद बहुमूल्य रेड सैण्ड बोवा सॉप।
2- 04 अदद स्मार्टफोन मोबाइल।
3- 03 अदद की-पैड मोबाइल।
4- 02 अदद आधार कार्ड।
5- 02 अदद पैन कार्ड।
6- 01 अदद श्रम कार्ड।
7- 01 अदद निर्वाचन कार्ड।
8- 01 अदद ड्राइविंग लाईसेंस।
9- 02 अदद ए0टी0एम कार्ड।
10- रुपये 740/-नगद।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
आवास ओमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 तेजबहादुर सिंह निवासी म0नं0-35 शास्त्री नगर विछिया, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर दिनांक 18-09-2023, समय लगभग 17.30 बजे।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 ने विगत वर्षों में वन्यजीव अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के वन्य जीवों को संरक्षित किया है। इसके अतिरिक्त अनेक प्रकरणों में प्रतिबंधित वन्य जीवों की खाल व हड्डी इत्यादि बरामद करते हुए वन्य जीव अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी।
इसी क्रम में अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के अनुसूची-1 में चिन्हित रेड सैण्ड बोवा सॉप (बोलचाल की भाषा मंे ज्ूव ीमंकमक ैदंाम) की तस्करी गोरखपुर से नेपाल राष्ट्र को की जाने वाली है। उक्त सॉप के तस्करी की रोक थाम हेतु पुलिस उपाधीक्षक श्री धर्मेश कुमार शाही के निर्देशन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था कि आज दिनांक 18-09-2023 को एस0टी0एफ0 व वन विभाग व ॅब्ब्ठ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त 04 अभियुक्तों को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर अभियुक्त रमाशंकर मौर्या उपरोक्त ने बताया कि रेड सैण्ड बोवा सॉप की तस्करी करने का एक गिरोह है जिसका सदस्य शैलेन्द्र यादव, इमरान खान व अरूण सिंह आदि है। इन लोगों द्वारा ही रमाषंकर मौर्या के बैंक खाते में रू0 20 लाख दिया गया और गुन्टूर, चेन्नई भेजा गया था। वहॉ पर कुछ लोग मिले जो बोलेरो गाड़ी से लगभग 05 घण्टा की दूरी पर अन्दर जंगल में गये। वहॉ पर उन लोगों द्वारा एक बैग में यह बहुमूल्य रेड सैण्ड बोवा सॉप इसे दिया गया, जिसे लेकर यह गोरखपुर आया था। इसके पूर्व में भी यह कई बार रेड सैण्ड बोवा सॉप ला चुका है लेकिन लखनऊ पहॅुचते-पहुॅचते यह सॉप मर जाते थे इस लिए इसे यहीं फेक देता था। इस सॉप का प्रयोग तंत्र-मंत्र व दवा बनाने में किया जाता है। नेपाल के रास्ते चीन तक सॉप की तस्करी होती है।
सॉप के रख-रखाव एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है। इस कार्य में शामिल लोगो एवं नेटवर्क की जॉच की जा रही है।