कोलकाता : (मानवी मीडिया) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के स्थानीय कार्यालय पहुंचीं, जहां उनसे छह घंटे पूछताछ हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था. एजेंसी ने नुसरत जहां (33) से जांच से संबंधित अन्य सवालों के अलावा रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक के रूप में उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा गया था.
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनसे पूछा गया कि उन्होंने कर्ज कैसे चुकाया. उन्होंने हमारे अधिकारियों को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं और उनकी जांच की जा रही है. हमारे अधिकारियों ने उनसे राकेश सिंह और रूपलेखा मित्रा की संबंधित भूमिकाएं बताने के लिए भी कहा, जो कंपनी के सह-निदेशक थे.''
टीएमसी के वरिष्ठ मंत्री पार्थ भौमिक ने इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें इसके बारे में कुछ नहीं कहना है. पहले दिन से, हमने कहा है कि हम शून्य सहिष्णुता (भ्रष्टाचार के प्रति) रखते हैं. उन्हें बुलाया गया था तो वह गईं और उन्होंने सहयोग किया.'