(मानवी मीडिया) : खराब मौसम के कारण पिछले महीने एक सप्ताह में तीन बार रुकने के बाद जापान ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने लैंडर को ले जाने वाला एच-आईआईए रॉकेट लॉन्च कर दिया है. अब जापान भी मून पर जाने की ठानी है
जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने कहा कि रॉकेट को योजना के अनुसार तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया है. रॉकेट JAXA के स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून (SLIM) अगले साल की शुरुआत में चांद पर लैंड कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, इसे चांद पर सुरक्षित लैंड करने में करीब 4 से 6 महीने का वक्त लग सकता है.
लॉन्च के 47 मिनट बाद एसएलआईएम अंतरिक्ष यान को रॉकेट से अलग कर दिया गया, जहां यह अगले कुछ दिनों में गतिविधियां करेगा, जैसे चंद्रयान -3 ने अपने प्रारंभिक चरण में किया था
यह जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) द्वारा किया जा रहा पहला चंद्रमा-लैंडिंग प्रयास है. इस साल मई में एक निजी जापानी कंपनी ने भी कोशिश की थी, लेकिन मिशन फेल हो गया था. JAXA मिशन को मुस्तैदी से कंट्रोल कर रहा है.