केरल : (मानवी मीडिया) कोल्लम जिले के चेन्नापारा इलाके में सेना के एक जवान के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि उन लोगों ने उस जवान के साथ मारपीट के बाद उसकी पीठ पर PFI का नाम लिख दिया, जो एक बैन संगठन है। पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिलने के बाद वह जांच में जुट गई। अब मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है।
कोल्लम पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह पूरी कहानी सेना के उस जवान ने खुद गढ़ी थी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जब हमने जवान के परिचित व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की तब उसने बताया कि, 'उस जवान ने खुद उस शख्स को पीट पर PFI लिखने और उसके हाथ-पैर को बांधने के लिए कहा था।'
पुलिस ने इस मामले में शाइन के दोस्त को हिरासत में लिया था। उसने पुलिस को बताया कि, 'शाइन ने मुझे अपने पीठ पर वो लिखने के लिए कहा था। मैंने समझा को वह DFI लिखने के लिए कह रहा है मगर उसने कहा कि नहीं, PFI लिखो। इसके बाद उसने मुझे टैप से हांथ बांधने को कहा। यह काम करने के बाद मैं वहां से चला गया।'