# आत्मनिर्भर भारत’ योजना के तहत बोइंग भारत में बनाएगी P-8I एयरक्राफ्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 21, 2023

# आत्मनिर्भर भारत’ योजना के तहत बोइंग भारत में बनाएगी P-8I एयरक्राफ्ट


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बृहस्पतिवार को भारत में लंबी दूरी के समुद्री निगरानी एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-8आई की इंजीनियरिंग, विनिर्माण और रखरखाव क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अपनी योजना की रूपरेखा पेश की

बोइंग की नजर छह अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर पर है. फिलहाल भारतीय नौसेना के पास 12 पी-8आई विमान हैं. कंपनी ने कहा कि उसने पहले ही भारतीय नौसेना की सेवा में मौजूदा पी-8आई विमान बेड़े का अनुसमर्थन करने के लिए 1.7 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि से एक व्यापक आर्थिक प्रभाव पैदा किया है.

बोइंग ने कहा कि उसकी परिकल्पना है कि पी-8आई बेड़े को 18 विमानों तक बढ़ाने से निवेश में लगभग 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि होगी, जबकि 2032 तक भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण के और अवसर उत्पन्न होंगे. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए बोइंग की प्रतिबद्धता पी-8आई बेड़े के प्रति हमारे समर्पण को प्रेरित करती है.''


Post Top Ad